












बीकानेर,बीकानेर की पावन धरा पर 22 से 28 फरवरी को होने वाले श्री जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ सुबह 8.30 से 12.30 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड मैदान में चलेगा इस महायज्ञ में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन सनातन धर्म रक्षा समिति के कार्यालय जुनागढ़ के पिछे बड़े हनुमान मंदिर के सामने मोहता भवन में बने कार्यालय में शुरू हो गया है आप वहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके साथ ही आप उक्त महायज्ञ के लिए पंडित सिद्धार्थ पुरोहित 6375666902 गोपाल भादाणी 7014112667 से संपर्क कर यज्ञ में बैठने के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं*
