बीकानेर गंगाशहर नोखा रोड के पास नवनिर्मित चमत्कारी श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति की सोमवार से छ दिवस श्री हनुमानजी मंदिर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। बजरंग बली मोहल्ला विकास समिति के श्री राम चौधरी ने बताया की समिति ओर से मंदिर का नवनिर्माण करवाया गया है। पंडित मदन महाराज के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन व हवन में ओम प्रकाश जोशी,गुमानी राम गोदारा,शिव शंकर जोशी,माल चंद ढाका, राकेश मारू, कैलाश विश्नोई व आनंद गोदारा ने यजमान के रूप में हवन में आहुति दी
समिति के के अनुसार वेदपाठी पंडितों के सामूहिक मंत्रोच्चार के बीच यजुर्वेद के मंत्रों से प्रायश्चित स्नान, जल यात्रा, प्रायश्चित हवन, मंडप निर्माण की विधि पूर्ण करवाई गई। मंदिर से जुड़े आनंद गोदारा बताया कि पंच गव्य, सर्व औषधि, गौशाला की रज, कुशा, स्वर्ण, धान्य आदि से स्नान कर हवन व अनुष्ठान करवाए। वेदपादी पंडित सत्य नारायण उपाध्याय, बाला महाराज, चूरा, जगदीश व श्री कृष्ण उपाध्याय ने पूजन -हवन कार्य सम्पन्न करवाया। इस दौरान राजू मारू, नंदू मारू, मनफूल विश्नोई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।मंगलवार को मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी