












बीकानेर, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा (न्यू दिल्ली) राजस्थान द्वारा कुम्हारों की बड़ी गवाड़ बीकानेर में गत दिवस आयोजित भव्य समारोह में सुभाष मंगलराव, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा न्यू दिल्ली सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में डूंगरमल बोरावड़ राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ( जो इस समारोह में दीपचंद प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक वीरचन्दभाई प्रजापति वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े) द्वारा नारायण दास मंगलाव को बीकानेर जिले का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का जिला अध्यक्ष घोषित कर इन्हें नियुक्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लक्ष्मी नारायण माहर को मुख्य सचिव, भंवरलाल मंगलाव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अब से नारायण दास मंगलाव को पूरे जिले का कार्य भार सौंपा गया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
