












बीकानेर,जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मिलकर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बिना किसी ठोस कारण एवं विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किये जाने के सम्बन्ध में तुरंत जाँच करने तथा जमा किए गए फॉर्म- 6,7,8 की संकलित सूचियां उपलब्ध करवाने,भाजपा द्वारा फर्जी व जाली हस्ताक्षर से कल सांयकाल से रात्रि तक वोट काटे जाने मनसा से जमा किए फार्मो की हैण्डराइटिंग व जाली/फर्जी हस्ताक्षरों जाँच करवाने इत्यादि विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सोंपा |
पूर्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला और भंवरसिह भाटी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों की पारदर्शिता से जाँच करवाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जावे तथा जाँच में पाई जाने वाली कमियों से कांग्रेस पार्टी को अवगत करवाते हुए, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें |
पूर्व जिलाध्यक्ष व बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी रहे यशपाल गहलोत लोकतंत्र और मताधिकार से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अत्यंत गंभीर मुद्दे पर यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आन्दोलन करेगी |
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रोँ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्राप्त सूचना अनुसार काफी बूथों पर कांग्रेस विचारधारा के मतदाताओं के बड़ी संख्या में वोट काटने के उद्देश्य से भाजपा नेताओं द्वारा फॉर्म–7 भरवाकर कई बूथों पर तो सीधे बीएलओ को और कई बूथों पर उपखंड निर्वाचन अधिकारी, के माध्यम से संबंधित BLO को भिजवाए गए हैं। इन फॉर्मों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी एवं जाली हस्ताक्षर किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
शहर अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल इलेक्ट्रोल मेन्युअल 2023 के नियमानुसार व्यक्तिगत मतदाता केवल एक फॉर्म जमा करवा सकता है,राजनैतिक बीएलए अधिकतम 10 फॉर्म जमा करवा सकता है तो कल जो बल्क में हजारो फॉर्म जमा करवाए गए है वे नियम विरुद्ध कैसे जमा हुए ? इसकी गहनता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए |
जिला संगठन महासचिव प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,शहर जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल,पूर्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष मकसूद अहमद,प्रदेश महासचिव जियाउररहमान, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा, कांग्रेस महिला शहर अध्यक्ष शशिकला राठोड, देहात महिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सत्तू खां, ओबीसी अध्यक्ष उमा सुथार, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कुकणा, श्रवण रामावत, प्रफुल्ल हटीला, डॉ प्रीति मेघवाल, शब्बीर अहमद, इकबाल मलवान, निरमा मेघवाल, पूनम चन्द भाम्भू, ब्लॉक अध्यक्ष आनन्दसिह सोढा, सुमित कोचर, शहजाद भुट्टा, जाकिर नागोरी, विजयसिंह शेखावत, राहुल जादुसंगत, श्याम तंवर, मनोज मूंड,नितिन वत्सस, कामेंद्रप्रताप सिह, मालाराम धतरवाल, आजम अली, शलीना खान, मनोज किराडू, मनोज गहलोत सहित कांग्रेसपार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे |
