Trending Now

बीकानेर,महानगर में हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को लेकर बैठकों क्रम जारी है इसी क्रम में बजरंग नगर की भूतनाथ बस्ती में बैठक आहूत की गयी । बैठक दुर्गा शंकर हर्ष, लक्ष्मीनारायण व रामकिशन सुथार के सानिध्य में सम्पन्न हुई है।
भूतनाथ बस्ती में हिन्दू सम्मेलन 25 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर पार्क, मुरलीधर व्यास नगर में होना तय हुआ है। हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नृसिंह दास  भाटी को संयोजक और हनुमान दास  ,ओम रामावत व भरत कुमार ठोलिया को सह-संयोजक का दायित्व दिया गया है। हिन्दू सम्मेलन में संत  अनंत विभूषित राष्ट्रसंत सुविज्ञ् युगऋषि  ज्योतिर्विद् परम् पूज्य दाताश्री रामेश्वरानंद  महाराजश्री अधिष्ठाता पीठाधीश्वर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम,तपोभूमि: सागर(बीकानेर)
तथा संत योगी ओमना महाराज, केदारनाथ जी गुफा का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। यह भी निर्णय किया गया कि बस्ती के सभी निवासियों से संपर्क कर,घरों में जाकर के निमंत्रण पत्र दिये जायेगे व प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम से सम्बंधित अन्य दायित्व शिवकुमार जी व्यास , बृजमोहन जी सारस्वत, संजय सिंह जी,शिवकुमार जी, कमल जी, प्रवीण जी ठाकुर, मुकेश जी ओझा, सुधा जी आचार्य, बद्री जी रंगा, नवरतन जी, बस्ती राम जी व रामशंकर जी व विमल जी चौहान को दिए गए।

Author