












बीकानेर,बीकानेर में युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) बीकानेर द्वारा “नाइलिट बीकानेर युवा रोजगार मेला” का आयोजन किया जा रहा है।
यह मेला 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को राम रंगमंच, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। यह बीकानेर में नाइलिट द्वारा आयोजित पहला बड़ा युवा रोजगार मेला होगा।
मेले में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, वित्त, बीमा, रिटेल, ई-कॉमर्स एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियां सीधे भाग लेंगी। युवा प्रतिभागी कंपनियों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर सकेंगे, साक्षात्कार दे सकेंगे तथा तत्काल नियुक्ति के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
*विशेष आकर्षण*
* ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार एवं चयन
* इंडस्ट्री विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी एवं स्किल-आधारित सत्र
* रिज्यूमे बिल्डिंग एवं इंटरव्यू तैयारी हेतु विशेष मार्गदर्शन
* उद्योग के वर्तमान ट्रेंड्स पर विशेषज्ञ व्याख्यान
रोजगार मेले में प्रभावी भागीदारी के लिए उम्मीदवारों का *पूर्व पंजीकरण अनिवार्य* है। पंजीकरण न करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में कठिनाई हो सकती है।
*प्राचार्य का संदेश*
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. के. पुरोहित ने कहा कि “महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इस प्रकार का इतना बड़ा और बहुआयामी रोजगार मेला आयोजित होना कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से सीधे जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े अवसर प्राप्त होंगे।”
*प्लेसमेंट सेल प्रभारी का संदेश*
महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि “यह रोजगार मेला विद्यार्थियों और उद्योगों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच है। प्लेसमेंट सेल द्वारा लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों का यह परिणाम है कि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां एक ही स्थान पर युवाओं को अवसर प्रदान करेंगी। हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों से पूर्व पंजीकरण कर सक्रिय सहभागिता की अपील करते है।
*आयोजन का उद्देश्य*
नाइलिट बीकानेर के निदेशक के अनुसार, यह मेला युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने तथा उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को कम करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
*आवेदन करने की अंतिम तिथि:* शीघ्र पंजीकरण करें – सीटें सीमित हैं!
विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण के लिए नाइलिट बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट/नोटिस बोर्ड देखें अथवा कार्यालय से संपर्क करें।
