












बीकानेर,सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है | किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है मैं बीकानेर के भामाशाहों को हृदय से नमन करता हूँ | मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनाई गयी मेडिसिन विंग से मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा और बीकानेर के चिकित्सा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा | यह शब्द श्रीमद नित्यानंद जी महाराज सा ने पीबीएम में नवनिर्मित मेडिसिन विंग भ्रमण पर कहे | महाराज सा नित्यानंद जी ने भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके द्वारा संभाग के मरीजों के हित में बनाई गई मेडिसिन विंग के लिए धन्यवाद साधुवाद दिया | मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारे आदर्श सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधडा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं | ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए | मेडिसिन विंग का जल्द ही उद्धघाटन करवाकर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा | इस अवसर पर श्यामसुंदर सोनी, श्रीराम सिंघी, अनंन्तवीर जैन, नरेश मित्तल, राजेश लदरेचा, वीरेंद्र किराड़ू, कुणाल कोचर, भंवरलाल चांडक, गौतम सिपानी, पारस डागा, पवन वीर सिंह राठौड़, शुभेन्द्र कोचर, मनीष सिपानी, सुनील कोचर, संजय कोचर, नरेश सुराणा आदि उपस्थित हुए ।
