Trending Now

बीकानेर,विठ्ठलनाथ बस्ती बीकानेर का सर्व हिन्दू समाज का सम्मेलन दिनांक 18 जनवरी 2026 को  शाम 6:30 से लेकर रात 9:00 बजे तक रहेगा
स्थान सुरज भवन आसानियों का चौक में रहेगा

किर्याक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे

(1) विराट हिन्दू सम्मेलन
(2) विराट कवि सम्मेलन
(3) डाँक्टर्स अभिनंदन समारोह
पावन सान्निध्य :-  परम् पूज्य दाताश्र रामेश्वरानन्द महाराज (अधिष्ठाता, पीठाधीश्वर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम तपोभूमि, सागर)*
कार्यक्रम अध्यक्षता :- महावीर सिंह खजान्ची, करेंगे
मुख्य वक्ता :- गोमाराम जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) (क्षेत्र संयोजक, कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि, राजस्थान) का रहेगा
सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन पुज्य संत (दाताश्री) रामेश्वरानन्द  एवं एमएलए पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा किया गया,
विट्ठलनाथ बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन को भव्य रूप व जोश एवं एकता के साथ धुम धाम से मनाया जाएगा,
विमोचन के समय दाताश्री ने आज के परिपेक्ष में हिंदुओं को संगठित होकर कार्य करने की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा की आने वाले समय में हिंदू संगठित होकर ही विश्व को शांति की ओर अग्रसर कर सकते हैं विश्व के कल्याण के लिए हिंदुओं को संगठित होना ही पड़ेगा,
पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा आज हिंदुओं को संगठित होना समय की मांग व आवश्यकता है,
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए किशोर बांठिया ने बताया
विमोचन कार्यक्रम में विट्ठलनाथ बस्ती र्सव हिंदू समाज समिति के संरक्षक महेंद्र बरडिया, अध्यक्ष नविन जी बिस्सा, सचिव राजकुमार जीनगर, सह सचिव एडवोकेट द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष किशोर बांठिया, संयोजक सोनू , सदस्य ज्ञान सोनी, प्रतीक शर्मा, पंकज प्रजापत, दाऊ दयाल शर्मा आदि गणमान्य बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Author