Trending Now

बीकानेर,इन दिनों शहर की अनेक बस्तियों में हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में बीकानेर शहर के अंदरूनी इलाके में स्थित नृसिंह बस्ती का हिंदू सम्मेलन आगामी 23 जनवरी को जनेश्वर भवन में आयोजित होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

नृसिंह नरसिंह बस्ती के प्रमुख जयप्रकाश व्यास ने बताया कि हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना, धार्मिक परम्पराओं के शुद्धिकरण एवं समाज शक्ति को संगठित करने हेतु
विराट हिन्दू सम्मेलन 23 जनवरी को दोपहर बाद व्यास पार्क के सामने जनेश्वर भवन भाग संख्या एक में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया होंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विलास नाथ जी महाराज मौजूद रहेंगे। हिंदू समारोह की अध्यक्षता बृजगोपाल व्यास करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनमोहन व्यास, बलभद्र व्यास, पं. अशोक ओझा, पद्मा व्यास, नारायण रंगा आदि मौजूद रहे गए। कार्यक्रम का स्वागत अध्यक्ष हरिनारायण सारस्वत को मनोनीत किया गया है।

बैठक में ये रहे मौजूद

देर रात गोपीनाथ भवन के निकट स्थित सतियों की बगीची में आयोजित समाज की बैठक में एडवोकेट राजेश कुमार व्यास, गोपाल व्यास, मधुसूदन व्यास, विकास, विवेक व्यास, जयप्रकाश व्यास, प्रमोद आचार्य, मदन गोपाल व्यास, विष्णु व्यास, शिवकुमार पुरोहित, कृष्णकांत पुरोहित, खेमचंद दम्मानी, गौरव विन्नाणी, अमरनाथ व्यास, निर्मल व्यास, दीपक व्यास, पीयूष जोशी, जानकीबल्लभ, रमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Author