Trending Now

बीकानेर,दुलचासर के जयमलदास महाराज के मंदिर 25 जनवरी को आयोजित होगा हिन्दू सम्मेलन।सूडसर उपतहसील क्षेत्र के पांच गांवों में हिन्दू सम्मेलन को आयोजित करवाने को लेकर बुधवार को सार्वजनिक पुस्तकालय व वाचनालय सूडसर के सभाकक्ष में राजेन्द्र दिलढ़ानियां की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में 25 जनवरी को पंचम ग्राम हिन्दू सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श हुआ और इस हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान दुलचासर के जयमलदास जी महाराज के मंदिर महंत त्रिलोकदास महाराज को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया और ओम प्रकाश सुथार टेऊ निवासी को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं रामनिवास नाहर टेऊ, भागीरथ ओझा दुलचासर, शंकरलाल भादू सूडसर को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश सारस्वत दुलचासर को संयोजक, पं.मोहनलाल शर्मा गोपालसर, पं.प्रहलाद सारस्वत देराजसर, अरूण दर्जी टेऊ ,अमित माहिच टेऊ, रमेश दुगरिया टेऊ को सहसंयोजक, दिनेश सारस्वत टेऊ को कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष त्रिलोक नाई दुलचासर, रामचन्द्र भादू देराजसर, रेवंतसिंह परिहार दुलचासर, हड़मान दास स्वामी टेऊ, कालूदास स्वामी गोपालसर को प्रचार मंत्री बनाया गया है।

Author