Trending Now

बीकानेर, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि 20 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले युवा संबल मेले की सभी तैयारियां समय रहते कर ली जाए। उन्होंने युवाओं से भी इस मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया और बताया कि मेले में पांच हजार से अधिक रोजगार के अवसर युवाओं के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।
मेले की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर आयोजित होने वाला यह मेला युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। अब तक पच्चीस से अधिक कम्पनियों ने पांच हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की सहमति दी है। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर मेले से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण को कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल लगाने और इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार करने, जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य केन्द्र को उद्योग संघ के प्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित नियोजकों से समन्वय कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस विभाग को, वाईफाई जोन की स्थापना एवं तकनीकी सहयोग के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को कार्यक्रम स्थल पर सफाई, पेयजल, चल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल द्वारा सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक समन्वय एवं सहयोग किया जाएगा। श्री मित्तल ने बताया कि युवा क्यूआर कोड तथा वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।

Author