












बीकानेर,मकर संक्रांति के पावन एवं शुभ अवसर पर सेवा, सहयोग और सद्भावना की भावना को साकार करते हुए विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर (शहर) द्वारा बीकानेर में विभिन्न स्थानों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए संक्रांति पर्व की पारंपरिक मिठाइयों का वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों तक पर्व की खुशियाँ पहुँचाना तथा उनके चेहरों पर मुस्कान लाना रहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह एवं प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने बताया कि “विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियाँ साझा करना हमारे लिए आत्मिक संतोष का विषय है। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।”
इस अवसर पर महामंत्री युवराज व्यास, उपाध्यक्ष दिनेश व्यास, सचिव गोपाल पुरोहित, केशव सांखी,अश्विनी कुमार शर्मा, नंदकिशोर मारु सहित अनेक विप्रजन उपस्थित रहे एवं सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।
