Trending Now

बीकानेर,नववर्ष की शुभ शुरुआत सेवा भाव के साथ करते हुए तेरापंथ युवक परिषद् एवं किशोर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में श्रीडूंगरगढ़ में एक विशेष “कलेक्ट एंड डोनेट” सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत अभियान के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आमजन के सहयोग से खाद्य सामग्री, मिठाइयां,बच्चों के कपड़े, खिलौने, कंबल, चप्पल , जूते, मोजे सहित अन्य आवश्यक उपयोगी वस्तुएं एकत्रित की गईं।परिषद् की टीम द्वारा यह सामग्री बीएसएनएल ऑफिस के पास, रेलवे कॉलोनी के समीप, बाना बस स्टैंड एवं बाना गांव में जाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित की गई। सेवा से लाभान्वित जरूरतमंदों के चेहरों पर प्रसन्नता एवं संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा अभियानों को निरंतर जारी रखने हेतु परिषद् को प्रेरित किया, जिससे पूरी टीम में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। परिषद् अध्यक्ष विक्रम मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया गया कि सेवा वास्तविक आवश्यकता वाले स्थानों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। इसी सुविचारित योजना एवं टीमवर्क के साथ यह सेवा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के कलैक्शन के दौरान तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जी मंडोत एवं उनकी पूरी टीम ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए परिषद् के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम में परिषद् से अध्यक्ष विक्रम मालू, कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़, अशोक जी झाबक तथा किशोर मंडल से मुदित पुगलिया, विशाल बोथरा, ऋषभ झाबक सहित पूरी युवा टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। समाजसेवी मेघाराम का विशेष सहयोग रहा। साथ ही विष्णु स्वामी, राजू सोनार, अनुराग शर्मा, मुकेश झाखड़, कमल जी झवर, चमन श्रीमाल सहित अनेक समाजबंधुओं ने भी संयुक्त रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कीं। परिषद् ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। परिषद् मंत्री पीयूष बोथरा ने कहा कि परिषद् सेवा, संस्कार एवं संगठन के कार्यों में सदैव अग्रणी रही है। चाहे तप जप, सामायिक,रक्तदान, नेत्रदान, जरूरतमंदों की सहायता, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन जैसी आपात सेवाएं हों—परिषद् हर सेवा कार्य में तत्परता से अपनी भूमिका निभाती रही है।

Author