Trending Now

बीकानेर, माय युवा भारत के अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को बूंदी के युवाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। पहले सत्र में गीतकार राजाराम स्वर्णकार ने बीकानेर की कला, संस्कृति एवं विरासत के बारे में जानकारी दी। शशांक शेखर जोशी ने युवाओं को कौशल विकास के बारे में बताया और कहा कि हर युवा को कौशल में निपुण होना चाहिए।सुनील माहर ने युवाओं को एनजीओ और एफपीओ के बारे में जानकारी दी और बताया कि युवा एनजीओ के माध्यम से सामाजिक कार्य करते हुए संगठन को बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं। अंत में साइबर पुलिस थाना के प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा ने साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता की जानकारी दी। साइबर फ्रॉड के बचने के लिए आवश्यक सावधानी के बारे में बताया। मेंरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रविंद्र पंडित, मनोहर सिंह, छोटू राम पूनिया, किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।

Author