Trending Now

बीकानेर, राजकीय पॉलिटेक्निकल खेल मैदान में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के अंतिम दिन लोकराग फाउंडेशन द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, पश्चिमी और फ्यूजन संस्कृति से जुड़े डिज़ाइन सिलुएट, ट्रेडिशनल ड्रेप्स और कंटेम्परेरी फैशन ट्रेंड्स के साथ प्रतिभागियों ने रैंप पर वॉक कर शहर की कला, फैशन और सांस्कृतिक विविधता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास उपस्थित रहे, जिन्होंने कहा कि बीकानेर प्रतिभाओं की खान है और फैशन, कला व परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में इन प्रतिभाओं को मंच देना लोकराग फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास है।

संत रामेश्वरानंद, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन, मनोज सोलंकी, विशेष अतिथि कुमार विप्लव, ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित, समाजसेवी रामेश्वर लाल विश्नोई और उद्योगपति बसंत नौलखा की उपस्थिति ने आयोजन को सामाजिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक दृष्टि से मजबूती प्रदान की। फैशन शो का निर्णयन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नर्तक, फिल्म मेकर और सांस्कृतिक संरक्षण के पैरोकार डॉ. श्रेयांस जैन तथा फैशन और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़ी विशेषज्ञ प्रवीणा शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने रैंप वॉक, बॉडी पोस्चर, कॉस्ट्यूम प्रेज़ेंटेशन, ओवरऑल ग्रूमिंग और स्टेज इम्पैक्ट जैसे प्रोफेशनल फैशन इंडस्ट्री मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। लोकराग फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव नरेश मारू, कोषाध्यक्ष योगेश खत्री, निदेशक विनय थानवी और निखिल स्वामी के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित और प्रोफेशनल तरीके से किया गया।

फैशन शो में शो मेकर जय जोशी, मॉडल और कोरियोग्राफर अजय खत्री, म्यूजिक और परफॉर्मेंस ट्रेनिंग से जुड़े संगीत शिक्षक अलंकार टालंग, सिंगिंग और म्यूजिक कंपोज़िशन क्षेत्र के कलाकार बंटी चावरिया की सहभागिता रही, जबकि गेस्ट अपीयरेंस में फैशन और ब्यूटी पेजेंट्स से जुड़ी मॉडल-अभिनेत्री गुनगुन सिंह और युवा मॉडल सृजना पारीक दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। रैंप पर सोनाक्षी राजपुरोहित, तमन्ना मारू, हर्षदीप, सिद्दीका, रेवती जोशी, चारु अग्रवाल, इशिता कंवर, ईशान्वी मिश्रा, लक्ष्मी जाट, धन्वी पारीक, दक्ष मीणा, मिस्टी गेधर, आरती, सपना अग्रवाल और कुसुम पवार ने कॉन्फिडेंट रैंप वॉक, थीम-बेस्ड कॉस्ट्यूम और संतुलित स्टाइल के साथ प्रस्तुति दी।

किड्स कैटेगरी में ईशान्वी मिश्रा प्रथम, धन्वी पारीक द्वितीय और मिस्टी गेधर तृतीय स्थान पर रहीं.

वरिष्ठ वर्ग में सोनाक्षी प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान चारु अग्रवाल का रहा एवं सिद्धिका राठौड तृतीय स्थान पर रही
फैशन शो के दौरान दर्शकों की भागीदारी और उत्साह लगातार बना रहा और मंच संचालन आरजे उमंग तथा आनंद आचार्य ने किया, जिससे यह आयोजन बीकानेर की उभरती फैशन इंडस्ट्री, स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करने वाला प्रभावी इवेंट बनकर सामने आया।

Author