












बीकानेर,सुपरहिट फिल्म “धुरंधर” में अपने दमदार गीत से देशभर में पहचान बनाने वाले गायक शहजाद अली इन दिनों बीकानेर प्रवास पर हैं। फिल्म में उनके द्वारा गाया गया गीत “कारवां की तलाश” श्रोताओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है और लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस गीत ने न केवल फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई है, बल्कि शहजाद अली को संगीत जगत में एक नई ऊंचाई भी प्रदान की है।
बीकानेर प्रवास के दौरान आज शहजाद अली का व्यास कॉलोनी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. शेफाली दाधीच, डॉ. अरुण तुनगरिया एवं अंतरराष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता ने उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान शहजाद अली ने उपस्थित सभी लोगों के आग्रह पर “कारवां की तलाश” गीत की कुछ पंक्तियां गाकर भी सुनाईं। उनकी मधुर और प्रभावशाली आवाज ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं उपस्थित जनों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
शहजाद अली ने दर्शकों और श्रोताओं से मिल रहे अपार प्रेम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।
