Trending Now

बीकानेर, बीकानेर सेवा योजना द्वारा मकरसक्रांति 14 जनवरी को हर साल की भांति इस साल भी बीकानेर क़े आस पास की गोचर एवं ओरण क्षेत्रो में जनसहयोग से गौमाता को चारा और गुड खिलाया जायेगा साथ ही शवानो एवं कौवो को बिस्कुट एवं रोटी खिलाई जाएगी l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया जनसहयोग से बुधवार को सुबह किलचु रोड पर कोटडी गांव में, नाल रोड स्थित स्याऊ बाबा गौशाला और स्वरूपदेसर स्थित महादेव गौशाला एवं गोचर में पशुओं को चारा खिलाया जायेगा l इस पुनीत कार्य क़े लिये योजना क़े कर्मठ पदाधिकारी छोटूलाल को उक्त सामग्री की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गईं है l इस पुनीत कार्यक्रम की रवानगी कल गोकुल सर्कल से 11 बजे होंगी l जिसमे बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारी/सदस्य एवं सहयोगी सहयोग करेंगे l

Author