












बीकानेर,स्वामी विवेकानंद की जयंति युवा दिवस के मौके पर सोमवार को राजकीय सिनियर सैकेण्डरी स्कूल बारह गुवाड़ की छात्राओं ने नया शहर थाने का भम्रण किया। उन्होंने पुलिस के कामकाज के तौर तरीकों के बारे में जाना। छात्राओं को थाने पर होने वाली एफआईआर, महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सीओ सिटी अनुज ढ़ाल ने छात्राओं से संवाद किया। वहीं सीआई नया शहर कविता पूनिया ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति सचेत रहने के साथ छात्राओं को महिला संबंधी अपराध ,पॉक्सो एक्ट, जे जे एक्ट के अंतर्गत घटित अपराधों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्हें समाज में व्याप्त बुराइयों,नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोडऩे में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिये जागरूक किया। सीआई ने छात्राओं का निडर बनने का संदेश देते हुए पुलिस से डरने की जरूरत नही है। पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा करना है। उन्होंने मोबाइल के बारे में कहा कि मोबाइल जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है। किसी को अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी न बताएं और ना ही किसी लिंक पर लॉगइन न करें।साथ ही अच्छे लोगों से दोस्ती करें ताकि आप बुराइयों से बचकर अपने परिवार और माता पिता का नाम रोशन कर सकें।
