












बीकानेर,बीकानेर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कि पीठ की समयावधि बढानें व आर टी ओ अधिकारी के द्वारा मुख्य गेट बन्द करने से जनता व अधिवक्ताओं को आने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुवे ज्ञापन सुपूर्द किया।
ज्ञापन में मुख्य रुप से बार अध्यक्ष ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण मांग उठाते हुए अवगत कराया कि बीकानेर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की पीठ वर्तमान में केवल माह में लगभग 07 दिन ही बीकानेर आती है, जो कि बीकानेर संभाग जैसे बड़े क्षेत्र के लिए अपर्याप्त है तथा 600 मामले लम्बित होने से पक्षकारान के समय, धन एवं संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। बार एसोसिएशन ने स्पष्ट रूप से बीकानेर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की बैंच की बैठक को विस्तारित करते हुए पुर्ण कालिक कार्य करने की मांग की, ताकि उपभोक्ताओं को शीघ्र, सुलभ एवं प्रभावी न्याय प्राप्त हो सके तथा लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण संभव हो सके।
आरटीओ कार्यालय, बीकानेर के मुख्य गेट का लंबे समय से बंद रहना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने माननीय मंत्री को अवगत कराया कि आरटीओ कार्यालय का गेट काफी समय से बंद है, जिसके कारण अधिवक्ताओं, पक्षकरों, दिव्यांगों एवं आम नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी बताया गया कि इस संबंध में आरटीओ कार्यालय के किसी भी अधिकारी द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं का दैनिक कार्य बाधित हो रहा है और न्यायिक कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बार एसोसिएशन ने इस समस्या को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए तत्काल समाधान की मांग की। इसके अतिरिक्त मंत्री सुमित गोदारा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसके समाधान का आश्वासन दिया।बार के प्रतिनिधि मडंल में सचिव हेमन्त सिंह चौहान, उपाध्यक्ष लेखराम, संयुक्त सचिव मुखराम कुकणा, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेशराम चौधरी, प्रशान्त तवंर, उमेश जांगिड एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
