Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज कालू रोड स्थित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में फैली गंदगी के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, चेयरमेन मानमल शर्मा, तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी मदन सोनी जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, महेंद्र पुरोहित, रजत आसोपा, प्रशासन, कर्मचारीगण सहित भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक ने आसपास स्थित गौशालाओं का भी निरीक्षण भी किया और आवारा विचरण करने वाली गायों को तुरंत गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गोवंश के साथ किसी भी प्रकार का दुराचार सहन नहीं किया जाएगा तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। विधायक सारस्वत ने डंपिंग यार्ड क्षेत्र में फैली गंदगी को व्यवस्थित करने व बाहर से आने वाले आवारा पशुओं के विचरण को रोकने के लिए चारो तरफ से चार दीवारी/तार बन्दी से कवर करने के लिए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए और मोके पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है |

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। विधायक ताराचंद सारस्वत के निरंतर प्रयासों से राजस्थान सरकार के स्थानीय स्वशासन विभाग (DLB) द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत क्लस्टर-06 के लिए सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है।
इस परियोजना के अंतर्गत क्लस्टर-06 के 10 नगरीय निकायों के लिए कम्पोस्ट एवं RDF आधारित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव किया जाएगा। परियोजना VGF (Viability Gap Funding) मॉडल पर 20 वर्षों के O&M के साथ लागू की जाएगी। वर्क ऑर्डर मेसर्स अलवाज़ो सॉल्यूशंस प्रा. लि. (लीड मेंबर) एवं मेसर्स दया चरण एंड कंपनी (JV) को प्रदान किया गया है।
परियोजना की कुल लागत ₹2548 करोड़ निर्धारित की गई है, जिसमें ₹1987 करोड़ VGF के रूप में दिए जाएंगे। कचरे के प्रसंस्करण पर ₹325 प्रति मीट्रिक टन की दर से टिपिंग फीस देय होगी। वर्क ऑर्डर जारी होने के 30 दिनों में कार्य प्रारंभ होगा तथा 12 माह में प्लांट पूर्ण किया जाएगा।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत विजन और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author