












बीकानेर,आज अधिवक्ता परिषद बीकानेर इकाई द्बारा बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय पुरोहित की अध्यक्षता में युवा दिवस विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी रखी गई।
युवाओं में बढ़ती हुई नशा प्रवृत्ति को कैसे रोका जावे अजय पुरोहित ने कहा की विवेकानंद की जीवन यात्रा ज्ञान, आध्यत्मिक ओर राष्ट्रवाद से भरी थी उन्होंने ने अपनी कम उम्र में ही देश और समाज के उत्थान की शिक्षा दे गये और नशा मुक्ति के लिए हम अपने घर व परिवार से ही प्रारंभ कर आस पास के क्षेत्र में सजग नागरिक का कृतव्य निभावे। पूर्व महापौर श्री नारायण जी चोपड़ा, श्री चतर्भुज जी सारस्वत व परिषद के महामंत्री श्री राधेश्याम सेवग ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा की विवेकानंद का सन्देश का सार *उठो ,जागो और तब मत रोको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए।* युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे उसके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है । उन्होंने कहा युवा में लोहे जैसा मांसपेशियां और फौलादी नसें है। गुरु रामकृष्ण परमहंस से प्रेरणा लेकर पूरे भारत और विश्व में भारतीय दर्शन और योग का प्रचार किया और रामकृष्ण मिशन की स्थापना कर मानव सेवा व चरित्र निर्माण पर जोर दिया। वर्तमान मे हम देख रहे हैं कि युवा पीढ़ी नशे की ओर एग्रेसिव है इसको रोकने के लिए हम सभी अधिवक्ताओ व समाज और देश के जागरूकता नागरिको का कृतव्य की इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाए ताकि युवा का भटकाव रोका जा सके । हरीश जी भट्टड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता बसन्त मोहता, बसन्त आचार्य, आदि उपस्थित थे ।
