Trending Now

बीकानेर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (एसएसबी) के अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर का विस्तृत औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए।

डॉ. बुरी ने सबसे पहले अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सफाई में तत्काल सुधार करने के सख्त निर्देश जारी किए। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त कंबल उपलब्ध कराने की हिदायत दी, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अलावा, अस्पताल में चल रहे मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। भवन निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए डॉ. बुरी ने कहा कि मरम्मत कार्यों की गति बढ़ाई जाए, जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

अधीक्षक ने अस्पताल परिसर के बाहर पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इसे अधिक व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, बिजली और पानी से जुड़ी समस्याओं की त्वरित समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

कैंटीन व्यवस्था पर भी डॉ. बुरी ने ध्यान केंद्रित किया। कैंटीन संचालक को स्वच्छता बनाए रखने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान नर्सिंग अधीक्षक, सभी सुपरवाइजर और संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Author