












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के गांव ऊपनी में मेघवालों के मोहल्ले की लंबे समय से चली आ रही पेयजल की मांग आज पूरी हो गई। लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत ने जो कहा वो कार्य पूरा किया।विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से निर्मित नवीन ट्यूबवेल का शुभारम्भ किया गया। । मोहल्ले के नागरिकों के चेहरे पर प्रसन्नता दिख रहीं थी।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं गुंसाईसर बड़ा के सरपंच सत्यनारायण शर्मा का ग्रामवासियों ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र की जनता से किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया है और विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। क्षेत्र में निरन्तर जो विकास रहा है। बिजली पानी सड़क निर्माण के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने बहुत बजट लगाया है।नया ट्यूबवेल क्षेत्रवासियों के लिए पेयजल समस्या के समाधान में मील का पत्थर साबित होगा।
शुभारम्भ कार्यक्रम में उपनी गांव से भाजपा महामंत्री नोरंग नाथ सिद्ध, श्रीराम नाथ, सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा, रेवंत नाथ सुरजाराम गोदारा, मोहन नाथ, अनाराम गोदारा, रुगाराम, गोपाल राम धनाराम तरड़, पनाराम भगवानाराम, हड़माना राम शर्मा, अखा राम गोदारा, रुपाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।
