












बीकानेर,सीएम मूंधड़ा फाउण्डेशन मुंबई द्वारा बीकानेर जिले के 20 जरूरतमंद वृद्धजनों को निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।
सीओ सिटी अनुज ढाल ने सभी वृद्धजनों से मुलाकात की तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सीएम मूंधड़ा फाउण्डेशन और प्रेरक द्वारका प्रसाद पचीसिया द्वारा जनहित के मद्देनजर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि नापासर में आयोजित शिविर के दौरान 278 ओपीडी में 60 वृद्धजनों का चयन घुटना प्रत्यारोपण के लिए किए गया है। इनमें से प्रथम चरण में 26 मरीजों का घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया था अब शेष रहे 20 मरीजों को अहमदाबाद के लिए घुटना प्रत्यारोपण हेतु भिजवाया गया है साथ ही इन मरीजों के एक-एक प्रतिनिधि को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सभी अहमदाबाद गए रोगियों व सहयोगियों को बीकानेर से अहमदाबाद जाने व आने, रहने, खाने तथा मरीजों के इलाज एवं ऑपरेशन पर आने वाला समस्त व्यय सी एम मूंधड़ा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 86 लोगों का घुटना प्रत्यारोपण फाउण्डेशन द्वारा करवाया जा चुका है। यह ऑपरेशन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में सीनियर रोबोटिक सर्जन डाॅ. अमीर सिंघवी द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान पीयूष सिंघी, सन्तोष आसोपा, पवन पचीसिया, विपिन मुसरफ, फिजियो थेरेपिस्ट भवानी शंकर, जयदीप बिस्सा, कमल रंगा आदि उपस्थित हुए ।
