Trending Now

बीकानेर, नववर्ष के पावन अवसर पर बीकानेर इस्कॉन केंद्र द्वारा एक भव्य एवं प्रेरणादायी आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए विशेष गतिविधियाँ रखी गई हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा धार्मिक लघु नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनके माध्यम से सनातन संस्कृति, नैतिक मूल्यों और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण होगा। इसके साथ ही धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों एवं युवाओं में धर्म के प्रति रुचि और ज्ञान बढ़ेगा।
नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को आत्मचिंतन और सकारात्मक जीवन की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पाँच जीवन बदलने वाले संकल्प भी दिलाए जाएंगे। कार्यक्रम में कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत भगवान के भजनों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी, जो वातावरण को भक्तिमय बना देंगी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक संकर्षण प्रिय दास ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक चेतना, सकारात्मक सोच और भक्ति भाव के साथ करना है, ताकि समाज में संस्कार, शांति और सद्भाव का संदेश प्रसारित हो सके। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।

Author