












बीकानेर,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र की 15 नवीन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी । जिसके तहत 36 करोड़ 71 लाख रूपये व्यय कर कुल 63.7 किमी डामरीकृत सड़कों का निर्माण किया जायेगा । इन सड़कों से लम्बे समय वंचित 15 ग्राम ढाणियों का सीधा जुड़ाव नजदीकि व्यापार केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत व शिक्षा केन्द्रों से हो जायेगा। भाटी कहां कि जिससे क्षेत्र का विकास तीव्र होगा व क्षेत्र काश्तकारों को नयी मण्डियों का विकल्प मिलने से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा ।
भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत हनुमाननगर से बेनिवालों की ढाणी 4.45 किमी., भेलू से गटोल की ढाणी 6 किमी., भेलू से भाटियों की ढाणी 6 किमी., एमडीआर 371 से (खारिया मलीनाथ जव खारिया बास रोड़) से रूपालियों की ढाणी तक 2.30 किमी., मोडिया से बेलदारों की ढाणी 4.70 किमी., खिखनिया कुण्डलियान से खिलेरी ढाणी 5 किमी., खिखनिया कुण्डलियान से मेघवालों की ढाणी 3 किमी., लम्माणा मुलवान से मेघवालों की ढाणी 3.25 किमी., लम्माणा भाटियान से भाटियों की ढाणी 4 किमी., लम्माणा भाटियान से मेघवाल, राजपूतों की ढाणी 3 किमी., एमडीआर 375 (नगरासर-सेवड़ा रोड़) पांचोलाई नाड़ी से उदावतों की ढाणी 3 किमी., गड़ियाला से भिडकमलों की ढाणी 7.5 किमी., एनएच 911 से सादोलाई 1.5 किमी., एमडीआर 363 (बरसलपुर-भूरासर रोड़) से 6 बीडीवाई 5 किमी. व भूरासर डिस्ट्रीब्यूटरी रोड़ से डेहरिया 5 किमी. पक्की डामरीकृत सड़कों का निर्माण होगा ।
विधायक भाटी ने उक्त सड़कों की स्वीकृति के प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं।
