












बीकानेर,आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष (भिक्षु चेतना वर्ष) के ऐतिहासिक अवसर पर तेरापंथ मेरापंथ कार्यशाला का आयोजन रामपुरिया मोहल्ला स्थित तुलसी साधना केंद्र बीकानेर में सम्पन्न हुआ। शासनश्री साध्वीश्री मंजूप्रभाजी, शासनश्री साध्वीश्री कुंथुश्री महाराज ने कार्यशाला के प्रारंभ में तेरापंथ के उद्भव के बारे में बताया। महिला मंडल व कन्या मंडल ने मंगलाचरण किया तथा साध्वीवृन्द ने गीतिका प्रस्तुत की। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पधारे उपासक युवक रत्न राजेंद्र सेठिया ने तेरापंथ के मौलिक सिद्धांत, साध्य और साधन की शुद्धि से लेकर लौकिक लोकोत्तर दान, दया, हिंसा, अहिंसा, प्रतिमा पूजा इन सब को इतना सरल तरीके से उदाहरणों के साथ समझाया। करीब सात घंटे तक चली इस कार्यशाला में सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। सभा के अध्यक्ष सुरपत बोथरा ने आभार ज्ञापित किया। तेरापंथी सभा के सचिव सुरेश बैद ने बताया कि वरिष्ठ श्रावक पारस छाजेड़, इंद्रचंद सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका बोथरा, मंत्री रेणु बोथरा ने सैंथिया से पधारे उपासक प्रकाश सुराणा, अनिल बैद और कनकप्रभा का पताका पहनाकर अभिनंदन किया।
