












बीकानेर, भा.कृ.अनु.प.–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा आज एन.आर.सी.सी. के प्रवेश द्वार तथा आस-पास स्थित परिसर में एक विशाल स्वच्छता-सह-पैदल भ्रमण (प्लॉगिंग) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम केन्द्र में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (16–31 दिसम्बर, 2025) के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्लॉगिंग के साथ-साथ पैदल मार्च (वॉकाथॉन), स्वच्छता रैली, तथा विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम सिटी) रमेश देव ने सहभागिता की। अपने उद्बोधन में एडीएम सिटी ने स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-आचरण का अभिन्न अंग बननी चाहिए। उन्होंने एन.आर.सी.सी. को पर्यटन स्थल के रूप में महत्वपूर्ण बताते हुए संस्थान के साफ-सुथरे एवं सुंदर परिसरों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम से समाज में स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और जागरूकता का संचार होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. समर कुमार घौरूई, प्रधान वैज्ञानिक ने कहा कि स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियाँ स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करती हैं। एनआरसीसी परिवार की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि संस्थान स्वच्छता के मूल्यों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर एन.आर.सी.सी. के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने नोडल अधिकारी ( स्वच्छता) के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एनआरसीसी के सभी कार्मिकों के उत्साह, अनुशासन एवं सहभागिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा स्वच्छता पखवाड़ा को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. अरूणा कुनियाल ने मुख्य अतिथि महोदय को केन्द्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा गतिविविधयों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश, अखिल ठुकराल, दिनेश मुंजाल आदि ने भी सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम समन्वयक श्री अमित मूंड ने अतिथि महोदय, कार्यक्रम अध्यक्ष तथा समस्त प्रतिभागियों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।
