Trending Now

बीकानेर,महेश ट्रेड फेयर 2.0 का सफलतापूर्वक समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज एवं लोक प्रशासन से जुड़ी अनेक विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति रही तथा आमजन की भारी सहभागिता देखने को मिली। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, अनुशासन एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का विशेष प्रभाव रहा।
समापन एवं विदाई समारोह में ओजस्वी बैंड द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन को यादगार बना दिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और समापन समारोह में विशेष आकर्षण जोड़ा।
महेश ट्रेड फेयर 2.0 की एक प्रमुख विशेषता स्वच्छता, साफ-सफाई एवं अनुशासन के उच्च मानकों का पालन रहा, जो कि सरकार की स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत पहल के अनुरूप था। इसी क्रम में निम्नलिखित पुरस्कारों की घोषणा की गई।

सर्वाधिक सुसज्जित स्टॉल पुरस्कार
(पुरस्कार विजेता का नामः डाली एन्टरप्राईजेज – सचिन राठी)
(पुरस्कार विजेता का नामः पेड़ीवाल फॉम – श्रवण पेड़ीवाल)

सर्वाधिक स्वच्छ एवं हाइजीनिक स्टॉल पुरस्कार
(पुरस्कार विजेता का नामः कुसुम साड़ी -)
(पुरस्कार विजेता का नामः अंजली वन क्रिएशंस – अंजली चाण्डक)

मोस्ट अपकमिंग स्टॉल
(पुरस्कार विजेता का नामः हुनर ‘डी’ आर्ट – रश्मि भट्टड़)

आयोजन समिति ने दृढ़तापूर्वक दोहराया कि महेश ट्रेड फेयर 2.0 के आयोजन के सभी उद्देश्य पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक प्राप्त किए गए हैं। समिति ने सभी स्टॉल धारकों, प्रतिभागियों, कलाकारों, प्रायोजकों, स्वयंसेवकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग एवं अनुशासन से यह भव्य आयोजन संभव हो पाया।
समिति ने यह भी कहा कि महेश ट्रेड फेयर 2.0 को इसके उच्च स्तरीय अनुशासन, उत्कृष्ट स्वच्छता एवं हाइजीन मानकों के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Author