Trending Now
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टिट्यूट द्वारा वर्ष 2025 में नीट यू.जी. प्रवेश परीक्षा और जेईई में चयनित विद्यार्थियों का पारितोषिक वितरण, उनकी फैमिली का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ज्ञानोत्सव यानि वार्षिकोत्सव महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के ओडिटोरियम में कल आयोजित हुआ था।  कार्यक्रम का शुभारम्भ सिंथेसिस संरक्षक रेंवतमल बजाज, श्याम सुन्दर सुथार, प्रशांत गोस्वामी, नंदा देवी ,पूर्णिमा गोस्वामी, छाया गोस्वामी और विमला देवी द्वारा माँ सरस्वती एवं गणेश भगवान को दीप प्रज्वलित एवं वंदना करके शुरू किया गया। सिंथेसिस के प्रबंधन निदेशक मनोज कुमार बजाज ने स्वागत उद्बोधन दिया जिसमें इंस्टीट्यूट की विभिन्न स्कोलरशिप और सामाजिक सरोकारों के बारे में प्रकाश डाला। अकादमिक निदेशक डॉ. गोस्वामी ने बताया की इस वर्ष 140 के लगभग विद्यार्थी नीट और जेईई में चयनित हुए हैं। साथ ही गोस्वामी ने संस्थान की विशिष्ट कार्यशैली की जानकारी दी तथा मेंटर्स टीम का ओडियो विजुअल के माध्यम से विशिष्ट प्रकार से परिचय करवाया।
ज्ञानोत्सव के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल और अतिविशिष्ट अतिथि कृषि विश्वविद्यालय कोटा की कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. विमला डूंकवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सिंथेसिस ने अपनी परंपरा के अनुसार बुके की जगह बुक देकर किया। माननीय मंत्री ने अपने
उद्बोधन में यह याद दिलाया कि 2018 में किस प्रकार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सिंथेसिस, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से बीकानेर में पहली बार नीट परीक्षा का केंद्र आया। साथ ही कुछ वर्ष पहले माननीय प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे के दौरान साइकिल रैली के दौरान सिंथेसिस के सहयोग को याद दिलाया। अंत में सभागार में उपस्थित सभी चयनित विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की।
डॉ. विमला जी को कुलगुरू के तौर पर कृषि विश्वविद्यालय कोटा में नई नियुक्ति मिली है अतः सिंथेसिस परिवार ने ज्ञानोत्सव के दौरान उनका सम्मान अभिनंदन-पत्र, श्रीफल और सॉल के द्वारा किया। कुलगुरू मैडम ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ संस्कारों पर जोर दिया।
इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने विभिन्न फेज में विद्यार्थियों को पुरस्कार देते समय उनकी संक्षिप्त जानकारी सभागार में उपस्थित सभी लोगों के साथ अपनी विशिष्ट शैली में साझा की और वर्तमान में अध्ययनरत् उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया की अगले वर्ष चयनित होकर वे भी अपने पेरेंटस को ज्ञानोत्सव के मंच पर सम्मानित होने के लिए लावे।
ज्ञानोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा गणेश-सरस्वती वंदना, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी और बॉलीवुड मैशअप, महाभारत थीम डांस और अन्य बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
नीट यूजी में ऑल इंडिया 32 वीं रैंक लाने पर नोखा के जांगलु गाँव के रोबिन मंडा को संस्थान द्वारा 1 लाख 11 हजार रूपए का विशेष पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार  उच्च रैंक हेतु प्रज्ञा पूनिया, शैलेष विक्रम बिठू, अशोक सींवर, सचिन सारण व श्री गोस्वामी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के सात फेज के दौरान वितरण सिंथेसिस गुरूजनों, डीडवाना डीवाईएसपी धर्म पूनियां, कमला पूनियां, डॉ. एस.के.भांभू, भोमराज सुथार, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, सुरेन्द्र पूनियां, मनीष कस्वां, प्रेमरतन कुलरिया, पदमा बजाज, एकता गोस्वामी, अमिता सुथार और कनिका बजाज के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।नोटः- ज्ञानोत्सव सिंथेसिस का सबसे बड़ा आयोजन है अतः सम्पादक महोदय से निवेदन है कि इस न्यूज को बिजनेस की जगह रुटिन पेज पर लगाने की कोशिश करें और साथ ही यह न्युज बीकानेर सहित गंगागनगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर ग्रामीण और चुरू में प्रकाशित करने हेतु कोशिश करें।

Author