












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के अनेक गांवों में जन-जन तक विकास का संदेश पहुंचाने के बाद आज विकास रथ ग्राम गुसाईसर बड़ा पहुंचा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का विकास पुरुष के रूप में ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं एवं जोरदार स्वागत के साथ भव्य अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुशासन दिवस के रूप में करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने राजस्थान सरकार के सफलतम दो वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में सड़कों, नालियों, बिजली, पानी सहित हर वर्ग के लिए करोड़ों रुपये के जनहितकारी विकास कार्य संपादित किए गए हैं। विधायक ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, मोहनलाल कुलडिया, जगदीश पारीक, मदन सोनी, मूलचंद इंदौरिया, देवकरण पारीक, मुरलीनाथ, श्रवण शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्राम गुसाईसर बड़ा से स्वागत में तोलाराम गोदारा, भंवराराम गोदारा, जैसाराम खाती, भूराराम खाती, प्रयागदास स्वामी, सोहनलाल गोदारा, सुगनाराम मेघवाल, रामूराम नायक, नानूराम शर्मा, खींयाराम लुहार, कानाराम मेघवाल, रेण्वंतराम नायक, मदनलाल शर्मा, टालिराम शर्मा, सोहनदास स्वामी, ताराचंद शर्मा, भानीराम स्वामी, मदनलाल सांसी, महेन्द्र कुम्हार, आदूराम सहारण, केवलचंद शर्मा, खुमाराम नायक, आशाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम उत्साह, उमंग और विकास के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
