












बीकानेर,बद्री नारायण जोशी गंगा शहर अपनी धर्मपत्नी एवं पुत्रवधू पोतियों के साथ अपने पैतृक गांव कोटासर करणी गौशाला आज तुलसी पूजन के पावन पर्व पर गौशाला भ्रमण हेतु पधार कर गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाते हुए 5100 के नगद राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने जोशी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए की जोशी परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना।गौशाला प्रबंधक ने बताया कि बद्रीनारायण जोशी एवं आपका पूरा जोशी परिवार अपने पैतृक गांव कोटासर की करणी गौशाला से समर्पित भाव से जुड़े हैं एवं गौशाला के शुभारंभ से लेकर आज तक अनेकों बार निर्माण कार्य में सहयोग गौ सेवा में सहयोग आदि करते आ रहे हैं।
साथ में पधारे एडवोकेट गणेश मुंड निवासी मुंडसर ने भी गोवंश को गुड़ खिलाकर की सुख समृद्धि की कामना। इस मौके पर गौशाला के सहयोगी भामाशाह हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा भी रहे मौजूद गौशाला कमेटी के द्वारा पधारे हुए दानदाताओं को दुपट्टे पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान।
