












बीकानेर,पंचायत समिति पूगल में बुधवार को समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई, तहसीलदार अशोक पारीक तथा ब्लॉक विकास अधिकारी गोपाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।उनकी समस्याएं सुनी और तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। शिविर में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा गंगाजली व 8AD में क्रमशः 6.3225 हेक्टर जमीन वन/नमो पार्क के लिए चिन्हीकरण की गई। कृषि विभाग द्वारा 130 किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी की गई एवं 620 किसानों को मिनी किट वितरित किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 443 लोगों का उपचार किया गया। 93 महिलाओं के ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल, कैंसर की स्क्रीनिंग की महिलाओं की गई। टीबी रोग की स्क्रीनिंग किए गए व्यक्तियों की संख्या 113 रही। शिविर में पोषण किट भी वितरित किए गए। रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के तहत 3 ईकेवाईसी, राजस्व विभाग द्वारा 2 खाते विभाजन, पंचायती राज विभाग द्वारा जन्म व विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई में व्यवधान संबंधी एवं बिजली के ढीले तारों व खंबो को व्यवस्थित करने संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वार्षिक सत्यापित पेंशनर्सो की संख्या 58 रही एवं 70 वर्ष अधिक आयु के आवेदकों एवं विशेष योग्य जनों के 8 फॉर्म ऑनलाइन हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 4 आवेदन किए गए।
