












बीकानेर,देश की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक एवं क्रांतिज्योति माता सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय फुले सेना के तत्वाधान में मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 3 जनवरी 2026, शनिवार को दोपहर 1 बजे, हनुमान मंदिर भवन, नत्थूसर बास, बीकानेर में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय फुले सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी सांखला ने बताया कि माता सावित्रीबाई फुले ने महिला शिक्षा एवं सामाजिक सुधार के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनके विचारों से प्रेरित होकर यह आयोजन मातृशक्ति के सम्मान के साथ-साथ सामाजिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर जिले की वे सभी महिला शिक्षिकाएं, जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं और सम्मानित होना चाहती हैं, उनके आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाली समस्त महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा
कार्यक्रम के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा तथा उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध संकल्प दिलाया जाएगा। यह पहल सामाजिक सुधार एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
