Trending Now

बीकानेर,19 से 23 दिसंबर 2025 तक रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आयोजित 77वीं सीनियर नेशनल ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर रेल मंडल के दो कर्मचारियों ने उत्कृष्ट योगदान देकर मंडल का गौरव बढ़ाया।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जितेंद्र चौधरी (कार्मिक विभाग) ने साइक्लिंग कोच के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए सफल प्रतिनिधित्व किया। वहीं सूरजमल जाट (टेक्नीशियन) ने साइक्लिंग मैकेनिक के रूप में अपनी तकनीकी दक्षता से प्रतियोगिता के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीकानेर रेल मंडल द्वारा दोनों कर्मचारियों के इस सराहनीय योगदान पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की गई।

 

Author