












बीकानेर,बीकानेर में किस तरह से किसी के नाम का फर्जी लेटर पेड तैयार कर उसके नाम से सरकारी अस्पताल में शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम हेल्प कमेटी नामक संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लेटर पेड पर सेटेलाइट के बाबू की शिकायत की है। इसकी जानकारी जैसे ही राजपुरोहित को मिली कि आपके नाम से शिकायत की गई तो उन्होने तुरंत इसका खंडन करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देकर कहा कि इस तरह से फर्जी लेटर पेड बनाकर शिकायत करने वाले के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाये। राजपुरोहित जो कि आगामी 22 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय त्ताध्वी ऋतम्भरा जी द्वारा भागवत कथा कार्यक्रम के विषय में आमंत्रण व तैयारियों हेतु पिछले लगभग एक माह से जिले से बाहर अन्य प्रदेशों की यात्रा पर है। 20 दिसम्बर 2025 को पीबीएम हेल्प कमेटी के लेटरपैड पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल तथा सेटेलाईट अस्पताल में कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध झूठी व फर्जी शिकायतें की गई है। जबकि में स्वयं 20 और 21 दिसम्बर को दिल्ली तथा आज दिनांक तक कलकत्ता है। पीबीएम हेल्प कमेटी के लेटरपैड पर 20 दिसम्बर 2025 की प्रतिलिपि प्राप्त कर यह शिकयत प्रेषित करने वालों का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल तथा सेटेलाईट अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा तीनों जगहों पर पत्र प्राप्ति शाखा में कार्यरत कर्मचारियों, जिनको यह शिकयत्ती पत्र दिया गया है. से पूछताछ व छानबीन कर उक्त लेटरपैड के दुरूपयोगकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावें।
