Trending Now












बीकानेर,नोखा में साधुमार्गी जैन श्रावक संघ द्वारा  चातुर्मास में की गई बड़ी तपस्याओं के तपस्वियों का मोमेंटो  देकर अभिनंदन किया।जैन चौक स्थित सेठिया धार्मिक भवन में श्री मति हेमलता बांठिया के 116 दिन के उपवास रखने के उपलक्ष में आयोजित समारोह में संघ के पूर्व मंत्री किशनलाल कांकरिया ने कहा कि साधुमार्गी जैन श्रावक संघ में हर चातुर्मास में काफी लंबी लंबी तपस्यायें होती है।इसी कड़ी में अनेक श्रावक श्राविकाओं ने काफी तपस्यायें की है साधुमार्गी जैन श्रावक संघ नोखा के सभी तपस्वियों का अभिनंदन करते हुए साधुवाद देता है।आगे भी आप गुरुदेव के आशीर्वाद से तपस्या करने में आगे बढ़ते रहें व नए नए कीर्तिमान स्थापित करें।जैन धर्म मे त्याग व तपस्या की विशेष महत्ता है।हम तपस्या के द्वारा अपने कर्मों को काट कर आत्मा को हल्की कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में पाली के पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र जी जैन,पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर,नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर,उपाध्यक्ष निर्मल भूरा,नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड ,पप्पू बांठिया सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।समता युवा संघ ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व संघ के द्वारा तपस्विनी बहिन हेमलता बांठिया का वरघोड़ा जुलूस गाजे बाजे के साथ निकालकर स्वागत किया गया।

Author