












बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (बीकानेर) के सभागार में इस कार्यकाल (16.08.24 से15.08.26) की तृतीय डीआयूसीसी ( मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) का आयोजन किया गया। इस तृतीय (DRUCC) मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति मीटिंग की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल द्वारा की गयी l
मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों का स्वागत कर किया एवं मंडल की उपलब्धियों से अवगत कराया। डीआरयूसीसी मीटिंग के सचिव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं समिति के सभी सदस्यों का परिचय डीआरएम महोदय से कराया।
बैठक में समिति के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं, संरक्षा, स्वच्छता, दोहरीकरण, विद्युतीकरण , नई ट्रेन चलाने, ट्रेनों का ठहराव करने व समय पालन, स्टेशन भवन में सुधार आदि विषयों (मदों) पर चर्चा की। जिस पर समिति अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने सकारात्मक आश्वासन दिया और मंडल की उपलब्धियों, चालू परियोजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इसकी जानकारी पाकर डीआरयूसीसी के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की, सदस्यों ने रेलवे द्वारा किये गये विकास कार्यों हेतु एवं यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने पर रेलवे का आभार प्रकट किया । मंडल रेल प्रबन्धक ने रेलवे के डिजिटल विकास के बारे में अवगत कराते हुए समिति सदस्यों से रेल राजस्व को बढ़ाने के संबंध में भी सकारात्मक चर्चा की।
अंत में डीआरयूसीसी मीटिंग के सचिव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव ने समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए रचनात्मक सुझावों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में इसी प्रकार से रेलवे विकास में सकारात्मक सहयोग करने अपेक्षा की l
डीआरयूसीसी की मीटिंग में सदस्य लूणकरण सेठिया, अनिरुद्ध दाधीच, द्वारका प्रसाद पचीसिया, आकाश फ्रेंड, मधुरिमा सिंह, पवन कुमार, हरमेश कुमार, दीपचंद महला, अनिल शुक्ला,पंकज अग्रवाल, बलविंदर सिंह, गंगाराम मेघवाल, अंकेश सहारण, विनोद चोपड़ा, बिरजू उपाध्याय, प्रहलाद, हर्ष कंसल, बालकिशन परिहार, नरसिंह सेवग सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर , सीनियर डीएसटीई रणसिंह गोदारा , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य आदित्य लेघा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी,वरिष्ठ मंडल इंजीनीयर ( पूर्व ) विष्णु चौधरी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
