












बीकानेर,बीकानेर के निकटवर्ती गांव अक्कासर में आयोजित 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को कथावाचक महावीर पंचारिया ने प्रहलाद हिरण्य कश्यप संवाद का वाचन किया। इस अवसर पर लालेश्वर महादेव मंदिर शिव बाड़ी के महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने आकर ग्राम वासियों को नशे से दूर रहने और टूटते परिवारों को बिखरने से बचाने की बात कही। इस अवसर पर विमर्शानंद गिरी जी महाराज का आयोजनकर्ता रामूराम भींयाराम द्वारका प्रसाद धूपड़ ने शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। आयोजनकर्ता शंकरलाल धूपड़ ने बताया कि कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा तथा इस दौरान स्वामी रामसुखदास जी महाराज के शिष्य श्यामसुंदर जी महाराज का विशेष वाचन होगा । जिसके लिए श्रद्धालुओं के अक्कासर स्थित कथास्थल तक आने जाने के लिए आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की व्यवस्था की गई हैं जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस अवसर पर धूपड़ परिवार द्वारा रामदेवरा पैदल यात्री जयकिशन सोनी, मोहित सोनी, निखिल सोनी आदि के कथास्थल आने पर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
