Trending Now

बीकानेर,बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा तथा माहेश्वरी सभा (शहर) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 25 दिसम्बर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर 2.0 की व्यवस्थाओ को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय जस्सुसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में किया गया। प्रेस नोट जारी करते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पवन राठी, जितेन्द्र डागा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज के बैठक की अध्यक्षता माहेश्वरी सभा शहर इकाई के अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) ने की।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मार्गदर्शक सी.ए. विनोद दम्माणी ने बताया कि महेश ट्रेड फेयर की सभी व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियो का गठन कर उन्हें अपनी पूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। ट्रेड फेयर कार्यक्रम के सक्रिय कार्यकर्ता आज्ञाराम पेड़ीवाल व महेश दम्माणी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय जे.एन.वी. कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले इस मेले में ए से लेकर आई तक कुल 9 ब्लॉक बनाकर इसके अन्तर्गत कुल 110 स्टॉल्स समाज बंधुओ को आवंटित की गई है।
आयोजन से जुड़े सक्रिय सदस्य विमल दम्माणी, प्रशांत (पिंटू राठी) ने बताया कि इस मेले में प्रायोजक नारायण मूंधड़ा व गोपाल मूंधड़ा, वहीं सह-प्रायोजक के रूप में शशि मोहन मूंधड़ा तथा महेन्द्र गट्टाणी है।

माहेश्वरी युवा संगठन के शहर अध्यक्ष कपिल लढ्ढा, कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी नरेन्द्र राठी ने बताया कि इस मेले में 34 स्टॉल विशेष रूप से समाज की महिला गृह उद्यमियो को प्रोत्साहित करने के लिए कीफायती दर पर उपलब्ध कराई गई है।
ट्रेड फेयर आयोजन की व्यवस्थाओ से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता अंकित बिन्नाणी, रामकुमार मूंधड़ा, राजेश झंवर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित होने वाले इस मेले में सर्वसमाज के लोगो का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य डॉ. बाबुलाल मोहता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश ट्रेड फेयर 2.0 जहां एक ओर हस्तनिर्मित वस्तुओ के लिए स्टॉल्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं प्रति घंटा व प्रति दिन निकलने वाले लक्की ड्रॉ इस मेले का प्रमुख आकर्षण होगा।
कार्यक्रम के सोशल मीडिया प्रभारी गौरव मूंधड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय मेले में प्रतिदिन शाम को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा, जिसका विवरण सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा चुका है।
उक्त कार्यक्रम से जुड़े सक्रिय सदस्य किशन मूंधड़ा व बलदेव मूंधड़ा ने बताया कि आने वाले सभी आगन्तुको के लिए गेम जोन व फूड जोन की भी व्यवस्था रखी गयी है।

Author