












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती मनाई गई । दो मिनट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि चौधरी चरणसिंह आजीवन किसानों, मजदूरों एवं गरीबों के लिए संघर्षरत रहे । वे किसानों के मसीहा थे । समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के सच्चे प्रतीक थे । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़, मास्टर प्रभुराम बाना, महेन्द्र गोदारा, मुकेश गोदारा, अशोक सारण ने अपने सम्बोधन में चौधरी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर पुरखाराम कुकणा, हेतराम जाखड़, मोहनराम सारण, हरलाल भाम्भू एवं छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
