












बीकानेर, राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन मंगलवार को मेड़ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण जिला स्तर पर रवींद्र रंगमंच पर किया गया।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की स्वीकृतियां जारी की गई। राज्य परियोजनाओं में कृषकों को एक हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया। कृषि उद्यानिकी योजनाओं में 31 हजार 600 किसानों को 200 करोड रुपए की अनुदान स्वीकृत से लाभान्वित किया गया। कृषि आधार अनुदान में 5 लाख किसानों को 700 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 हजार 500 किसानों को 100 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 450 लाख पशुपालकों को 200 करोड रुपए की राशि जारी की गई। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, सहायक निदेशक कृषि मीनाक्षी शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा ने किसान दिवस के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं के तहत राशि हस्तांतरण का लाभ दिया गया। कृषि महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय प्रो. अरविंद झाझडिया, एग्री पोइंट डायरेक्टर अंकित गिरि, कृषि विभागीय अधिकारी प्रेमाराम, राजूराम डोगीवाल, मीनाक्षी पंवार, गिरिराज चारण, ममता, आनन्द हटीला, कविता गुप्ता, महेन्द्र प्रताप, मेघराज बंजारा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, राजेंद्र पहाड़िया, देवेन्द्र सिंह, सोमेश तंवर इत्यादि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों के साथ बड़ी संख्या में कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
