Trending Now

बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि मंगलवार को बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रही। उन्होंने बज्जू पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ सीमांत क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े, इसके मद्देनजर प्रतयेक कार्मिक जिम्मेदारी से कार्य करे और आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। स्वीकृत, प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों की जानकारी ली। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से करवाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गोडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्था संबंधी फीडबेक लिया। दवाइयों और जांचों की स्थिति जानी। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाफ की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा इनमें और अधिक सुधार के निर्देश अस्पताल प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
वृष्णि ने गोडू महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिले, इसके लिए सतत और समन्वित प्रयास किए जाएं। साथ ही स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई, फाइलों के संधारण आदि व्यवस्था में भी सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखण्ड अधिकारी सावर मल रेगर, तहसीलदार मदन सिंह यादव, विकास अधिकारी त्रिभुवन सिंह तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिवराज सिद्ध सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author