












बीकानेर,राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर चलाए जा रहे विकास रथों के माध्यम से सोमवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के संदेश का वीडियो प्रसारित किया गया। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इसका प्रसारण किया गया। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रसारण अंबेडकर सर्किल पर किया गया। जहां सुमन छाजेड़, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, मोतीलाल हर्ष, राधा खत्री, चाँद शेखावत, नृसिंह सेवग, श्री देव स्वरूप शेखावत, ताराचंद गहलोत, योगेंद्र शर्मा और गोपाल अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वहीं बीकानेर पश्चिम में गोकुल सर्किल पर यह प्रसारण किया गया। यहां मुकेश ओझा, प. गोपाल व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वहीं श्रीडूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी आमजन ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर 13 से 25 दिसंबर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी शृंखला में सोमवार को मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया।
