












बीकानेर,महावीर इन्टरनेशनल गंगाशहर ने बीकानेर सेटेलाइट अस्पताल को नवजात शिशुओ की संक्रमण से बचाव हेतु हाइजेनिक 50 बेबीकीट (अपेक्स कार्यालय द्वारा प्राप्त) भेंट किये गये |
डॉ वन्दना ने प्रसूताओं को बेबी किट के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दी एवं महावीर इन्टरनेशनल गंगाशहर द्वारा किये गये सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कामना करी की आप लोगों का सहयोग यूं ही प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष वीर त्रिलोक चंद बाफ़ना केन्द्र सचिव वीर चन्द्र कुमार राखेचा , वीर कल्याण चंद चौपड़ा ,वीर बच्छराज रांका,डॉ वन्दना, अमित अरोड़ा,सुमन पंवार,उपस्थित रहे।
