












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की जन भावनाओं को देखते हुए आयुर्वेद विभाग ने शहर के मध्य में राजकीय औषधालय शुरू किया है। जिसके लिए लोग आयुर्वेद विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
बैंक ऑफ बडौदा व पंजाब बैंक वाली गली से दो गली पूर्व में राजकीय आयुर्वेद औषधालय खुल गया है ।जहां पर बहुत ही अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक डा पवन गोदारा अपनी सेवाएं निशुल्क दे रहे हैं। उपलब्ध दवाइयां भी निशुल्क दी जाती है। सेवा रत राजकीय कर्मचारी तथा सभी पेंशनर नियमानुसार आर जी एच एस सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।। शर्दी के मोसम में हो रही बीमारी में राजकीय आयुर्वेद औषधालय मारू काम्प्लेक्स मे जाकर डाक्टर से निशुल्क परामर्श लेवे।
