Trending Now

बीकानेर,कुम्हार (प्रजापति) समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले “प्रतिभा सम्मान समारोह” की तैयारी बैठक संपन्न हुई। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपा लाल गेधर और कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक मे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया आगामी मुख्य समारोह 27 दिसंबर 2025, शनिवार
प्रातः 10:00 बजे से रविंद्र रंगमंच, बीकानेर में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें
प्रमुख वक्ताओं के विचार व्यक्त किए कुम्हार समाज प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और सम्मान आवश्यक है। 27 दिसंबर को होने वाला यह कार्यक्रम समाज की युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालल गेधर ने कहा कि रविंद्र रंगमंच पर होने वाला यह समागम समाज की एकता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं और अतिथि सत्कार के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करना आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने जैसा है। उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और पंजीकरण प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा कि गई
बैठक में समारोह की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यक्रम स्थल ‘रविंद्र रंगमंच’ पर व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी जाने की बात कही
इस अवसर पर बीपीएचओ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन संवाल,जिला परिषद सदस्य श्रवण कुमार प्रजापत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल प्रजापत,भाजपा बीछवाल मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण गुरिया, बाधनु सरपंच माला राम नागा,पप्पू लखेसर, बाबू लाल सोखल हरिराम माहर,मनोज माहर,कर्णाराम गेधर खारी, आशुराम बोबरवाल,मेघराज मंगलाव,श्रवण बोबरवाल,अर्जुन बोबरवाल, श्रवण गंगपारिया,चुनीलाल लखेसर गणेश पिल्लू गेधर अर्जुन मंगलाव सुंदर जालप पटवारी गणेश मेरोथा लाल चंद गेधर आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Author