












बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में राष्ट्रीय गणित दिवस (रामानुजन दिवस) का आयोजन शैक्षणिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान एवं दैनिक जीवन में गणित की महत्ता तथा उसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात गणितज्ञ शिक्षाविद् डॉ. अमित गौर रहे। इस अवसर पर बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) के कुमगुरु डॉ. अखिल रंजन गर्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. संजीव जैन तथा रजिस्ट्रार एवं गणित के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमित सोनी की विशिष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
अकादमिक सत्र में डॉ. अमित गौर, डॉ. अमित सोनी, डॉ. राधा माथुर एवं शोधार्थी कमलेश द्वारा विचारोत्तेजक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता डॉ. अमित गौर ने रामानुजन दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गणित न केवल विज्ञान और इंजीनियरिंग की आधारशिला है, बल्कि आधुनिक तकनीक, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा रोज़मर्रा के निर्णयों में भी इसकी निर्णायक भूमिका है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा स्वामी द्वारा किया गया
