












बीकानेर, बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से शहरी समाधान समस्या शिविर के तहत अब तक 356 पट्टे जारी किए गए। 32 नामान्तरण पत्र, 9 लीज मनी जमा करवाकर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, 23 आवंटन पत्र, 7 लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे, 14 भवन निर्माण स्वीकृति, 4 उपविभाजन, पुनर्गठन आदेश जारी किए गए। शहरी समस्या
समाधान शिविर के शिविर प्रभारी उपायुक्त ऋषि सुधांशु पाण्डेय ने हेल्प डेस्क पर आने
व जन समस्याओं के निस्तारण एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मौजूद कर्मचारियों
को दिए। शिविर सह प्रभारी तहसीलदार महेन्द्र सिंह रतनू व तहसीलदार आकांक्षा गोदारा ने हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों के नियमित संधारण एवं समाधान का रिकाॅर्ड
रखने हेतु निर्देश दिए।
