Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर चल रही बयानबाजी एवं किसानों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए आज श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपखंड कार्यालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखंड अधिकारी (एसडीएम) शुभम शर्मा, सहकारिता विभाग के अधिकारी भीका सिंह , कर्मचारी और ठेकेदार उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विधायक सारस्वत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, अथवा किसी भी व्यक्ति द्वारा अनुचित कार्य किया जाता है, तो उसके विरुद्ध तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जाँच में ग़लत पाए जाने पर तुरन्त सस्पेंड ऑर्डर निकालने के लिए कहा उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक सारस्वत ने अधिकारियों से कहा कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुचारू एवं समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को उनका वाजिब हक समय पर मिलना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई अस्वीकार्य है।

उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने भी कड़े शब्दों में कर्मचारियों और ठेकेदारों कि खिंचाई करते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर तुरन्त एक्शन लेने कि बात कही तथा यह भी कहा की लापरवाही करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बक्सा जायेगा |

विधायक ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विधायक ओर उपखण्ड अधिकारी के कड़े निर्देशों के बात क्रय-विक्रय सहकारिता विभाग के अधिकारी ने सभी खरीद केन्द्रो पर शख्ताई के बरतने तथा मीटिंग में ही सांवतसर ख़रीद केन्द्र के जारी टोकन के अलावा ओर टोकन जारी नहीं करने के आदेश जारी किए तथा आगामी आदेशों तक सांवतसर सेंटर को निलंबित करने की बात हुई |

Author